नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। विगत दस वर्षों से अनवरत महीने के प्रथम रविवार को काव्यसृजन न्यास द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी ऐरो एकेडमी सफेदपुल साकीनाका में संस्था उपाध्यक्ष जीलाजीत यादव जी की देखरेख में सुचारु रूप से सम्पन्न हुआ। इस काव्य संध्या की अध्यक्षता हौंसिला प्रसाद "अन्वेषी" ने की और संचालन उप सचिव आनंद पाण्डेय "केवल" ने किया। मुख्य अतिथि अवनीश दीक्षित "दिव्य" की गरिमामय उपस्थिति आयोजन को ऊँचाई प्रदान की। संध्या को काव्यमय बनाया नरेन्द्र शर्मा"खामोश", अवधेश यदुवंशी, रवि यादव"प्रीतम", "आत्मिक" श्रीधर मिश्र, प्रा. अंजनी द्विवेदी "अनमोल", लाल बहादुर यादव "कमल", माताप्रसाद शर्मा, विनोद मिश्र "राल्ही" डॉ प्रमोद पल्लवित, आनंद पाण्डेय "केवल" डॉ अशोक मौर्य, डॉ. श्रवण सिंह, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, जितेन्द्र यादव, हौंसिला प्रसाद "अन्वेषी", एड. राजीव मिश्र, जिलाजीत यादव, अवनीश दीक्षित "दिव्य" आदि रहे।
प्रथम सरस्वती पूजन वंदन उपरांत कवि डॉ. डीएन माथुर की बहन स्व. रजनी माथुर, कवि कमल नयनजी की स्व. दादीजी, कवि हौंसिला प्रसाद अन्वेषी जी के स्व. जीजा, राजेन्द्र प्रषाद सिंह व हम सबके अजीज हास्य कवि पूर्व जेलर स्व. हरीष शर्मा "यमदूत" जी जो कि विगत दिनो हम सबसे बिछुड़कर हम सबको दुखी कर गोलोक विचरण करने चले गये उन सभी की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अंत में आयोजक जिलाजीत यादवजी ने सभी का आभार प्रकट कर जलपान कराकर विदा किया।
Ad |
Advt. |
1 टिप्पणियाँ
धन्यवाद भाई
जवाब देंहटाएं