नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मुंबई के अंधेरी में रेलवे लाइन के ऊपर बने गोखले और बर्भीवाला ब्रिज को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे ) ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए करोड़ों रुपए की बर्बादी बताया। पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि बहुत ही गजब और अजीब नजारा है।
दोनों ही ब्रिज को जो स्थान जोड़ता है, वहाँ डेढ़ फीट का अंतर है। 16 महीने बाद जब ब्रिज का एक हिस्सा खोला गया तब समझ में आया कि जुहू सर्कल की ओर से आने वाले वाहन तो गोखले ब्रिज से जुड़ ही नहीं सकते। मतलब, इतनी बड़ी लापरवाही। उन्होंने कहा कि कांट्रेक्टर, रेलवे, बीएमसी, राज्य सरकार, केंद्र सरकार किसी को नहीं समझ आया। मुंबईकरों का करोड़ों रुपया क्यों बर्बाद किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ