डिंडोरी के सड़क हादसा में 14 लोगों की मौत, 20 घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में बड़झर गांव के पास एक पिकअप वाहन पलटने के कारण 14 लोगों की मृत्यु हो गयी और लगभग 20 व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर रात शाहपुरा थाना क्षेत्र में बड़झर गांव में एक घाटी पर पिकअप वाहन पलट गया। इस वजह से अधिकांश लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों को शाहपुरा और डिंडोरी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने कहा कि आसपास के एक गांव के निवासी एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पिकअप वाहन से लौट रहे थे, तभी घाट सेक्शन पर वाहन अनियंत्रित होकर देर रात पलट गया। हादसा काफी भीषण था और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें लगभग 34 व्यक्ति सवार थे।