शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा को कई नंबरों से कॉल करके जान से मारने की धमकी दी गई है तथा फोन पर उन्हें लगातार अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। पूर्व विधायक श्री वर्मा ने शनिवार को बताया कि उन्हें अलग-अलग नंबरों से कॉल करके आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है तथा कुछ बोलने पर धारा प्रवाह गालियां दे रहा है, जिसके चलते वह काफी परेशान हो गए हैं। वह अभी तक 10 मोबाइल नंबर नोट कर चुके हैं जिनसे उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ