राज्यसभा की सदस्यता की शपथ नहीं ले सके संजय सिंह | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नयी दिल्ली। आबकारी नीति मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह राज्यसभा की सदस्यता की शपथ नहीं ले सके। राज्यसभा के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से निर्वाचित संजय सिंह ने शपथ लेने के लिए अदालत से विशेष अनुमति ली थी और उन्हें सोमवार को यानी आज उच्च सदन की सदस्यता की शपथ लेनी थी।

सूत्रों के अनुसार सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि अभी श्री सिंह का मामला सदन की विशेषाधिकार समिति के पास है इसलिए वह शपथ नहीं ले सकते। श्री सिंह पिछले महीने ही राज्यसभा के लिए दूसरी बार दिल्ली से चुने गये हैं। वह राज्यसभा में एक कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। वह आबकारी नीति मामले में पिछले वर्ष अक्टूबर से जेल में बंद हैं।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ