मुंबई। जानेमाने गायक सलमान अली और अल्तमश फरीदी ने डायमेंशन म्यूजिक के लिए गाना गाया है। फ़िल्म निर्माता लियाकत गोला की डायमेंशन म्यूजिक ने एक साथ तीन गानों को रिलीज़ कर दर्शकों को अनोखा उपहार दिया है। खुदा हाफ़िज़, माही मेरा और मोहब्बत गाने को रिलीज़ कर दिया गया है। गाना मोहब्बत को सलमान अली ने गाया है, जिसके बोल अमीना इसरार से लिखे हैं और संगीत आमिर अली ने बनाया है। इस गाने के वीडियो निर्देशक फ़ैज़ हैं, वहीं डीओपी एवं एडिटर दित्य जांगिड़ हैं।
इस गाने वीडियो फीट में अरबाज़ पटेल और ईशु हैं। वहीं गाना ख़ुदा हाफ़िज़ को अल्तमश फरीदी ने गाया है,जिसके बोल मशेउद्दीन कुरैशी ने लिखे हैं, और इसे संगीत से आमिर अली ने सजया है।इस गाने के वीडियो निर्देशक इशरार अहमद, क्रिएटिव हेड फ़ैज़ अहमद,कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना ,डीओपी अर्सलान मंजूर एवं मुख़्तार लोन हैं। इस गाने के वीडियो फीट में समीर मार्क और ईशु शर्मा हैं। इन दोनों गानों के अलावा माही मेरा को फ़हमिल खान ने गाया है।इस गाने के बोल और संगीत जै खान ने तैयार किये हैं।,इस गाने के निर्देशक फ़ैज़,वहीं डीओपी ,एडिटर आदित्य जांगिड़, कोरियोग्राफर राज सहगल हैं। इस गाने के वीडियो फीट में जुबिन शाह एवं फ़लक हैं।
0 टिप्पणियाँ