नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। चांदीवली के काजुपाड़ा स्थित शिवाजी विद्यालय के परिसर में ॐ साई शरण श्री लॉरेन्स बाबा सेवा ट्रस्ट द्वारा मुंबई-शिर्डी पैदल पालकी यात्रा का समापन भंडारा से किया गया जाती हैं। इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, अध्यक्ष लॉरेन्स डिसोझा, नेन्सी डिसोझा, मेलविन डिसोझा, मनोज नाथानी, विमलेश दुबे, बाबू बत्तेली, एड कैलास आगवणे, प्रयाग दिलीप लांडे, सुभाष गायकवाड, रत्नाकर शेट्टी, रियाझ मुल्ला, अजीज खान, शिवाजी लोंढे, राजेश साले, पद्माकर हबीब, उमा माली, राजकुमार विश्वकर्मा, बृजेश सिंह, नारायण कोली (अण्णा), चंद्रकांत धडके, दिपक बारीया, विलास माने, दत्ता पाटील, चंद्रकांत पालेकर, सुनील मोहिते, साईनाथ कटके, संतोष गुप्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ