जौनपुर: जिले में दूसरे दिन आरक्षी भर्ती परीक्षा हुई संपन्न | #NayaSaveraNetwork
- अपर पुलिस महानिदेशक ने किया केंद्र का निरीक्षण
@ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। आरक्षी भर्ती परीक्षा रविवार को दूसरे दिन जिले के सभी केंद्रों पर संपन्न हुई। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे और प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न केंद्रों का चक्रमण कर निरीक्षण करते नजर आये। नगर के टीडी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने पुलिस अधीक्षक के साथ निरीक्षण किया और शांतिपूर्ण ढंग से सुचितापूर्ण परीक्षा संपंन कराने के लिए पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये इस दौरान रविवार होने के बावजूद नगर में अभ्यर्थियों के रेले की वजह से विभिन्न चौराहों और नुक्कड़ों पर घंटो जाम की स्थिति भी बनी रही और सुरक्षा कर्मी पूरी मशक्कत के साथ जाम को हटाने में जुटे नजर आये।
केराकत संवाददाता के अनुसार दूसरे दिन भी पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गयी। पब्लिक इन्टर कालेज केराकत केन्द्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य डॉ आर डी सिंह ने बताया कि प्रथम पाली में480 में 30अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 480 में 43 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सीओ गौरव कुमार शर्मा स्थिति पर कड़ी नजर रखते हुए देखे। गौराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र में चार परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा रविवार को दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। कस्बा स्थित ग्रामोदय इंटर कालेज में दो केंद्र बनाए गये थे।
ब्लॉक ए के केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य विनोद राय ने बताया कि 480 परीक्षार्थियों में प्रथम पाली में 21 व द्वितीय पाली में 34 अनुपस्थित रहे। ब्लॉक बी के केंद्र व्यवस्थापक रमेश सिंह के अनुसार 480 परीक्षार्थियों में प्रथम पाली में 35 तथा द्वितीय पाली में 45 अनुपस्थित रहे। राजबहादुर यादव महाविद्यालय इकौना परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक संतोष कुमार यादव ने बताया कि 480 में प्रथम पाली में 31 तथा दूसरी पारी में 42 अनुपस्थित रहे। मां आशा ज्ञानदीप संस्थान कुछमुछ में भी परीक्षा संपन्न हुई। इलाके के परीक्षा केंद्रों का एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा व सीओ केराकत गौरव शर्मा ने निरीक्षण किया। एसओ चंदन कुमार राय मय फोर्स चक्रमण करते रहे।
Tags:
Daily News
DM Jaunpur
Jaunpur
Jaunpur DM
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent