रामगढ़ : एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते एसआई को किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर (एसआइ) मनीष कुमार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। एसीबी सूत्रों ने बताया कि गोला थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारदगा निवासी सहदेव कुमार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग में शिकायत दर्ज करायी थी। सहदेव कुमार ने शिकायत की थी कि गोला थाना में दर्ज कांड संख्या 71/2023 में एसआई मनीष कुमार ने उनसे 20 हजार रुपये रिश्वत मांगा है। इसमें आवेदक की चचेरी बहू पिंकी कुमारी पति स्व. खेमनाथ कुमार ने दीपक कुमार, निवासी सुंदरी भवन के समीप अंजलि होटल कांटाटोली, रांची के विरुद्ध केस दर्ज है। उक्त मामले के अनुसंधानकर्ता एसआइ मनीष कुमार हैं, जिन्होंने पैसे की मांग की थी।