राकेश मिश्रा का होली स्पेशल रोमांटिक गाना होली के छुट्टी रिलीज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक राकेश मिश्रा का होली स्पेशल रोमांटिक गाना होली के छुट्टी रिलीज हो गया है। होली के छुट्टी गाने को राकेश मिश्रा ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है। गाना होली के छुट्टी राकेश मिश्रा के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।
इस गाने के वीडियो में राकेश मिश्रा के साथ ख़ुशी राज हैं। राकेश मिश्रा ने कहा कि इस गाने में सबों तो अपना शत प्रतिशत दिया है। इसलिए भोजपुरी के दर्शकों से अपील है कि आप इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें। यह आपका गाना है। इसे वायरल करें और रिल्स भी जमकर बनायें। गाना होली के छुट्टी के गीतकार गौतम सिंह हैं, जबकि संगीतकार छोटू रावत हैं। कोरियोग्राफर और निर्देशक आर्यन देव हैं। डीओपी राजेश राठौड़ और श्रवण कुमार हैं।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Bhojpuri
Daily News
Entertainment
Entertainment News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
recent