नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सब्जी मंडी गंगा पुल के पास बुधवार की दोपहर एक अनियंत्रित बोलेरो कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए दीवार से जा टकराई। कई बाइक सवार सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर खड़ी रहीं। इससे सड़क वनवे होने से फाफामऊ में भीषण जाम लग गया। पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क के बगल कराया। इसके बाद जाम खुल सका।
जानकारी के मुताबिक दोपहर में बाईपास के पास शहर की ओर से आ रही बोलेरो कार अनियंत्रित हो गई। एक के बाद एक तीन बाइक और एक चार पहिया वाहन को टक्कर मारते हुए बोलेरो सड़क के बगल दीवार से जाकर टकराई। हादसे से चीखपुकार मच गई। लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। बाइक सवार फाफामऊ के नरेंद्र कुमार, अनापुर नवाबगंज के शंकर लाल और उनकी पत्नी ज्योति केसरवानी व बेटी सुहानी, होलागढ़ निवासी मोहम्मद गुलजार, उनकी पत्नी सानिया व तीन साल का बेटा अब्दुल घायल हो गए। हादसे के कारण तेलियरगंज से शांतिपुरम तक वाहनों की लंबी कतार लग गईं। करीब तीन घंटे तक लोग जाम में फंसकर परेशान होते रहे। घंटों बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। तब जाकर यातायात सुचारू हो सका।
0 टिप्पणियाँ