नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के शंकरढाल पर मंगलवार रात ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। सभी दावत से लौट रहे थे। चकदाउदनगर नैनी के राजेन्द्र कुमार, पत्नी और बच्चे अतुल कुमार, आदित्य व अंकिता के साथ कार से दावत में गए थे। लौटते समय रात लगभग एक बजे शंकरढाल पर हादसा हुआ। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
0 टिप्पणियाँ