प्रकाश सुर्वे ने ठाकुर कॉलेज के सामने 25 वर्षों से रुकी सड़क का किया लोकार्पण | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। कांदिवली पूर्व स्थित ठाकुर कॉलेज के सामने स्थित सिंह स्टेट रोड क्रमांक 1, पिछले 25 वर्षों से न्यायालय की प्रक्रिया के चलते अत्यंत खराब हो चुकी थी। लोगों का इस पर चलना मुश्किल हो गया था। स्थानीय लोगों की गंभीर समस्या को देखते हुए स्थानीय शिवसेना विधायक प्रकाश दादा सुर्वे ने सड़क बनाने में आ रही कानूनी रूकावटों को दूर कर विधायक निधि से सड़क का निर्माण कराया और आवागमन के लिए इसका लोकार्पण किया।

 इस अवसर पर शाखाप्रमुख सचिन केळकर, शाखाप्रमुख श्रीमती हेमलता नायडू, बापूराव चव्हाण, राजा जाधव, राजकुमार जाधव,  बबलू चंडालिया, सिंह इस्टेट रहिवासी संघ के सचिव धायगुडे सर तथा सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने इस सराहनीय काम के लिए प्रकाशदादा सुर्वे के प्रति आभार व्यक्त किया है।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ