नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। कांदिवली पूर्व स्थित ठाकुर कॉलेज के सामने स्थित सिंह स्टेट रोड क्रमांक 1, पिछले 25 वर्षों से न्यायालय की प्रक्रिया के चलते अत्यंत खराब हो चुकी थी। लोगों का इस पर चलना मुश्किल हो गया था। स्थानीय लोगों की गंभीर समस्या को देखते हुए स्थानीय शिवसेना विधायक प्रकाश दादा सुर्वे ने सड़क बनाने में आ रही कानूनी रूकावटों को दूर कर विधायक निधि से सड़क का निर्माण कराया और आवागमन के लिए इसका लोकार्पण किया।
इस अवसर पर शाखाप्रमुख सचिन केळकर, शाखाप्रमुख श्रीमती हेमलता नायडू, बापूराव चव्हाण, राजा जाधव, राजकुमार जाधव, बबलू चंडालिया, सिंह इस्टेट रहिवासी संघ के सचिव धायगुडे सर तथा सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने इस सराहनीय काम के लिए प्रकाशदादा सुर्वे के प्रति आभार व्यक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ