नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। संकट मोचन फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनीं प्रदीप पांडेय चिंटू और यामिनी सिंह की भोजपुरी फिल्म आंखें चार भाषाओं में रिलीज की जायेगी। फिल्म के निर्माता प्रह्लाद दास गुप्ता और संजय गुप्ता ने बताया कि वे फिल्म आंखे को पैन इंडिया रिलीज करने की योजना बना रहे हैं, जिसके तहत वे फिल्म को चार भाषाओं में रिलीज करेंगे। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि भोजपुरी की फ़िल्में भी अलग -अलग भाषाओँ में रिलीज की जाए, इससे भोजपुरी की ख्याति और बड़ी होगी। फिल्म आंखे भोजपुरी के साथ बंगाली, उड़िया और छत्तीसगढ़ी में भी होगी।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ