नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद जौनपुर। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के सिरकोनी ब्लॉक संसाधन केंद्र पर समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण एवं उनके उत्थान तथा उपस्थिति के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। विशेष शिक्षक प्रमोद कुमार दुबे श्री राम मनोहर भारती तथा मास्टर ट्रेनर विक्रांत सिंह ने वंदना एवं राष्ट्रगान कराया। विद्यालयों से आए हुए नोडल टीचर मंगलवार को प्रशिक्षण के प्रथम दिन के पहले मॉड्यूल के प्रशिक्षण में उपस्थित रहें। राजकुमार यादव,विजय प्रताप सिंह,अनुराधा सिंह, गजेंद्र सिंह,जगदीश चौहान सहित अन्य शिक्षकों द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन तथा बुनियादी साक्षरता मंे सहायता हेतु अपने विचारों को प्रशिक्षण के दौरान रखा गया। इस मौके पर बीईओ अमरेश कुमार सिंह ने प्रतिभागी नोडल शिक्षकों से अपील किया कि प्रत्येक विद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थियों को विद्यालय की मुख्य धारा से जोड़ें तथा विद्यालय पर उनकी उपस्थिति एवं ठहराव पर आवश्यक कार्य करें। अंत में विक्रांत सिंह द्वारा होम बेस्ड एजुकेशन, समर्थ मोबाइल एप तथा दिव्यांग जनों की शिक्षा मे सूचना संप्रेषण तकनीकी पर विशेष रूप से ध्यान रखते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण 6 फरवरी से 10 फरवरी तक दिया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ