नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता तथा पूर्व सांसद स्व. राजकेसर सिंह के जेष्ठ पुत्र दिनेश सिंह बब्बू (65 वर्ष) का आज सुबह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह, कुंवर जय सिंह, भाजपा प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार मधुकर तिवारी, श्यामराज सिंह, पंडित उमेश तिवारी, जिला पंचायत सदस्य नाटे सिंह, पत्रकार प्रमोद पांडे, जितेंद्र यादव, बबलू सिंह समेत अनेक लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है। दिनेश सिंह बब्बू मूल रूप से बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित बेसहूपुर गांव के मूल निवासी थे।
0 टिप्पणियाँ