कण्ट्रोल रूम की शिकायत पर पहुंचे बीएसए | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के राष्ट्रीय पब्लिक इंटर कालेज में गुरुवार की सुबह यूपी बोर्ड की प्रथम पाली में हाईस्कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। किसी ने परीक्षा में अनिमिययता की शिकायत जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम को कर दी थी। कंट्रोल रूम द्वारा इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गयी। इस सम्बंध में उक्त परीक्षा केंद्र की जांच करने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल पहुंच गये। उन्होंने हर परीक्षा कक्ष में स्वयं जाकर न केवल परीक्षा की सुचिता व पारदर्शिता की जांच की, बल्कि कक्ष निरीक्षकों से भी परीक्षा सम्बन्धित जानकारी लिया। ज्ञात हो कि इस परीक्षा केंद्र पर टीडी इंटर कालेज जौनपुर, बयालसी इंटर कालेज जलालपुर सहित कई स्कूलों के छात्र परीक्षा दे रहे हैं। औचक निरीक्षण के सम्बन्ध में पूछे जाने पर बीएसए ने बताया कि कंट्रोल रूम को कुछ शिकायत मिली थी। इस सम्बंध उक्त केंद्र पर जाकर जांच की लेकिन किसी भी प्रकार की कोई अनियमिता नहीं मिली। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही थी।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ