जौनपुर: बिना किसी प्रलोभन के सुचितापूर्ण करें कार्य:रविंद्र कुमार मांदड़ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
डीएम ने पीयू के संगोष्ठी भवन में राजस्व कर्मियों संग की बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने वीर बहादुर पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के संगोष्ठी भवन में राजस्व कर्मियों के साथ भूमि विवाद, आईजीआरएस, रियल टाइम खतौनी, सामान्य निर्वाचन लोकसभा-2024, घरौनी वितरण, वरासत आदि के संबंध में बैठक संपन्न हुई। उन्होंने अधिकारियों एवं कार्मिकों से शासन की अपेक्षा के अनुरूप प्रतिबद्ध होकर कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि सकारात्मक सार्वजनिक प्रतिक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है। आम जनमानस को अपने समाधान से संतुष्ट करें। राजस्व विभाग के तहत तहसीलों में जो भी विसंगतिया है उसे दूर करंे। जहां भूमि सम्बन्धित विवाद है वहां राजस्व विभाग अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है वहां पर हमारी साझी जिम्मेदारी है कि इसके निस्तारण के कार्य को निष्पक्ष होकर करें। आगामी लोकसभा निर्वाचन चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण है अत: सभी प्रकार की तैयारियां समयबद्ध तरिके से पूर्ण कर ली जाएं और बूथ संबंधी समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने तहसीलदार और लेखपाल को संयुक्त रूप से मिलकर कार्य करने के लिए निर्देश दिए साथ ही लेखपालों के आईडी कार्ड भी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कही पर भी संवादहीनता की स्थिति न हो। बैठक में सीडीओ साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी (वि.एवंरा.) राम अक्षयबर चौहान, सीआरओ गणेश प्रसाद, समस्त उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदार व नायब तहसीलदारगण, समस्त राजस्व निरीक्षक, समस्त लेखपाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।