जौनपुर: कंपोजिट विद्यालय के बच्चों को बांटा गया स्टेशनरी किट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विकास खंड बख्शा के न्याय पंचायत लेदुका स्थित कम्पोजिट विद्यालय चवरी में शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि राम हुन्नर तिवारी अवकाश प्राप्त शिक्षक व उनके पुत्र चंद्रकांत तिवारी (प्रवक्ता) द्वारा विद्यालय के समस्त 150 बच्चों को उपहार के तौर पर स्टेशनरी किट दिया गया। साथ ही सभी बच्चों में मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर एआरपी विष्णु शंकर सिंह, वरिष्ठ शिक्षक संकुल शतीशचंद्र पाण्डेय, प्रधानाध्यापक शमसुल हक़, अविनाश स्वरु प गुप्ता, अरशद आलम, सुनील कुमार पाण्डेय, विष्णु तिवारी एवं गांव के विशिष्ट जन व विद्यालय के शिक्षक विकास कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार प्रजापति, अ·ानी कुमार, महेंद्र कुमार, सत्य धामा, दीपमाला पाण्डेय,अनीता देवी आदि की उपस्थित में कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ