नया सवेरा नेटवर्क
संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी फिरयाद
जौनपुर। जिले की विभिन्न तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर अधिकारियों ने लोगों की फरियाद को गंभीरतापूर्व सुना। इस मौके पर आए हुए शिकायती पत्रों में कुछ का मौके पर निस्तारण कर दिया गया शेष प्रार्थना पत्रों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार शासन के मंशानुरूप एवं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड के निर्देश के क्रम में जनपद की समस्त तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को हुआ। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान द्वारा तहसील मडि़याहूं तथा सीआरओ गणेश प्रसाद सिंह के द्वारा तहसील सदर के सभागार में लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक, एवं त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी प्रकार अन्य तहसीलों में भी संबंधित उपजिलाधिकारियों के द्वारा आम जनमानस की समस्याओं की सुनवाई की गई। समाधान दिवस के अवसर पर ज्यादातर शिकायतें राजस्व, पुलिस, विकास, विद्युत तथा अन्य मामलों से संबंधित रहीं।
केराकत संवाददाता के अनुसार उप जिलाधिकारी नेहा मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में प्राप्त 160 प्रार्थना पत्रों में मात्र 5 का निस्तारण किया गया। शेष155 फिरयादी मायूस होकर खाली हाथ वापस लौट गये। बैठक में उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने मातहतों को सख्त लहजे में निर्देश दिया कि समय सीमा के अंदर प्रार्थना पत्रो का निस्तारण न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। बैठक में सीओ गौरव कुमार शर्मा, तहसीलदार मूसा राम, नायब तहसीलदार हुसैन अहमद व अमित कुमार सरोज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
मछलीशहर संवाददाता के अनुसार उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 215 शिकायतें आर्इं। जिसमें 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। जुड़उपुर के गंगे·ार पटेल ने 6 महीने से लेखपाल द्वारा वसीयत के मुकदमें में बयान करने में हीलाहवाली, बभनियांव के संतलाल ने बिना मान्यता के विद्यालय संचालन,सेमरी के सूर्य लाल ने पैमाइस का मुकदमा न्यायालय में लंबित होने के बावजूद विपक्षी द्वारा निर्माण किए जाने की शिकायत किया। जिलाधिकारी के अध्यक्षता में समाधान दिवस निर्धारित था।जिलाधिकारी के न आने से फरियादी मायूस हुए। वहीं जिलाधिकारी के आने की सूचना पर रात 10 बजे तहसील कर्मी कार्यालय व न्यायालय की साफ सफाई में जुटे रहे। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ