जौनपुर: जनहित की योजना से अपना घर रोशन कर रहे नेता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ग्रामीणों ने जांच कराकर कार्रवाई की करी मांग
शाहगंज जौनपुर। कैसे हो उजाला जब नेता जी सबसे पहले अपना घर रोशन करने की सोच लिए हैं। बाजार और चौराहों को रौशन करके राहगीरों की मदद के लिए लगने वाली हाई मास्क लाइट अपने घर के अंदर ही लगाकर भरपूर रोशनी का आनंद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अधिकारी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग व पोस्ट करके कार्यवाही की मांग किया है। कारस्तानी जिले के शाहगंज तहसील क्षेत्र के वार्ड नंबर छह के जिला पंचायत सदस्य परासिन गांव निवासी तीरथ राज गौतम की है। जिला पंचायत कोटे से उपलब्ध हाई मास्क लाइट को नेता ने अपने निजी इस्तेमाल के लिए घर के अंदर ही लगा लिया। जहां सिर्फ उनका घर ही रौशन हो रहा है बाकी ग्रामीणों को इस रोशनी से कोई फायदा नहीं हो रहा है। क्षेत्र के गोडि़ला बाजार में एक भी खंभे पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। इससे रात के समय में हादसे का डर तो रहता ही है। वहीं अब चोरों की सक्रियता होने से भी घरों और दुकानों के ताले टूटने की आशंका बनी रहती है। बाजार में करीब 15 गावों के लोगों की चहल पहल हरदम बनी रहती है। शाम ढलते ही दूर से आने वाले लोगों को बाजार लाइट नहीं होने से अंधेरे में परेशान होना पड़ता है। यहां के रहवासी रोहित गुप्ता, सुरेश गुप्ता, आकाश साहू, अनूप जायसवाल, कालीचरण गुप्ता, गोलू सोनी, आलोक सिंह, आदि ने बाजार में हाई मास्क लाइट को लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने नेता जी की कारस्तानी की शिकायत कर जांच और कारवाई की मांग की है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Ad |