नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार शाबान माह की पहली तारीख 1445 हिजरी सोमवार को नगर के ऐतिहासिक शाही पुल स्थित शेर की मस्जिद में उर्स धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर उर्स कमेटी के अध्यक्ष इमाम कारी जिया ने बताया कि जब शाही पुल की बुनियाद रखी जा रही थी तो उस जमाने में हजरत ने दुआ पढ़ पढ़ कर बुनियाद के पत्थरों को रखा था जिसकी बदौलत आज भी यह 500 सालों से शहर के मध्य में खड़ा है,आज हजरत का 544 वां उर्स मुबारक था यह उर्स इस्लामी हिजरी के अनुसार शाबान की पहली तारीख को मनाया जाता है। इस मौके पर नात व कव्वाली के माध्यम से एक अलग समां बांधी गई। दूर दराज से आए हुए जायरीनों ने हजरत के मजार पर पहुंचकर आस्था के अनुसार अपनी अपनी मुरादे मांगी। इस मौके पर शहर व मुल्क में शांति व अमन की दुआ मांगी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से असलम अंसारी गुन्नू, अरशद आलम,रियाजुल हक़,तौफीक अफजाल खान,इस्लाम खान,जावेद अजीम, सल्लू,खालिक,कलीम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ