जौनपुर: युवाओं का पूर्व सीएम अखिलेश पर भरोसा:विवेक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
विधानसभा की मासिक बैठक संपन्न
केराकत जौनपुर। समाजवादी पार्टी की केराकत विधानसभा की मासिक बैठक सोमवार को डाक बंगला केराकत रोड स्थित कैंप कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता सपा विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान और संचालन पवन मंडल ने किया। बैठक में स्थानीय विधानसभा के विभिन्न गांवों के कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण मौजूद रहे और सभी ने आगामी लोकसभा चुनाव में सपा गठबंधन को जिताने और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनवाने का संकल्प लिया। साथ ही विधानसभा के हर गांवों बाजार में अति पिछड़ा अल्पसंख्यक और दलित समाज को पीडीए चौपाल के माध्यम से जोड़ने का निर्णय लिया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव विवेक रंजन यादव ने कहा कि प्रदेश के ओबीसी,दलित,अल्पसंख्यक छोटे और मध्यमवर्गीय नौजवानों को केवल सपा मुखिया अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर ही भरोसा है और उनसे ही उम्मीद है। उन्होंने कहा कि देश के ओबीसी,दलित,अल्पसंख्यक समाज के लोग भाजपा कि गलत नीतियों से त्राहि त्राहि कर रहे हैं। पीडीए के मतदाता इस बार भाजपा को यूपी से हटाने और सपा गठबंधन को सत्ता में बैठाने का मन बना चुका है। बैठक को भगवती चन्द सरोज, सुबाष यादव,पंधारी यादव, सुरेश यादव ,हरेंद्र यादव, आनंद कुमार, आशीष कन्नौजिया, दूधनाथ यादव, विनय सरोज, राम आसरे यादव ,अखिलेश सरोज, उदय राज यादव, आज़ाद कुरैशी, गफ्फार हाश्मी, रफीक अहमद, संतोष यादव, आदि लोगों ने सम्बोधित किया।
![]() |
Advt. |