नया सवेरा नेटवर्क
किसानों को मुआवजा व बाईपास निर्माण की रखी मांग
मछलीशहर जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में इटहरा-कोदहूं बाईपास बनाने किसानों को उचित मुआबजा देकर जमीन अधिग्रहित करने एवं लोकसभा चुनाव से पहले एनएचए द्वारा इटहरा कोदहूं बाईपास रेलवे ओवर ब्रिाज बनवाने व मुंगराबादशापुर रेलवे स्टेशन पर नीलांचल एवं अर्चना एक्सप्रेस का ठहराव जनहित में कराने की मांग को लेकर समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने बुधवार को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया को ज्ञापन दिया। बताया जाता है कि मछलीशहर तहसील क्षेत्र के मुंगराबादशाहपुर रेलवे फाटक पर 20 वर्षों से क्षेत्रवासी जूझ रहे हैं। इसी मार्ग से प्रयागराज, जौनपुर, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़,देवरिया,वाराणसी आदि जनपदों के लिए दिन रात वाहनों का आवागमन होता रहता है। 10वर्ष पूर्व बाईपास के लिए 58 करोड़ रु पए स्वीकृत भी हुआ। तत्कालीन एसडीएम विजय बहादुर सिंह ने पैमाइश व पत्थर गड्डी कराकर प्रभावित किसानों के कागजात भी जमा कराया था लेकिन आज तक बाईपास का निर्माण शुरू नहीं हुआ। जबकि एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया ने बताया कि बाईपास का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। वहीं जज सिंह अन्ना ने कहा कि उक्त मांगों को लेकर क्षेत्रवासियों के साथ 15 फरवरी को धरना प्रदशर््ान किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ