नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। ग्रीष्मावकाश की छुट्टियों में मुंबई से गांव जाने वाले शिक्षकों की सुविधा के लिए प्रतिवर्ष चलाई जाने वाली शिक्षक विशेष ट्रेन के आवागमन की तिथि तय करने हेतु तथा इसकी घोषणा कराने के लिए शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी जल्द ही दिल्ली जाकर केंद्रीय रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से मिल कर उन्हें अनुरोध पत्र देने वाला है। शिक्षक विशेष ट्रेन की घोषणा हॉलीडे स्पेशल ट्रेन के समय किए जाने का आश्वासन दिया गया है। एसोसिएशन पूरी तरह से शिक्षक विशेष ट्रेन के बारे में केंद्रीय रेलवे बोर्ड द्वारा स्पष्ट रूप से घोषित कराना चाहता है। शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष के पी सिंह चौहान एवं कार्यकारिणी दुर्गा प्रसाद मिश्र, अशोक कुमार सिंह, अशोक पाठक, गोपाल निषाद , राम जनम मिश्र, बालमुकुंद दुबे, श्याम नारायण मिश्र और अरविंद तिवारी का समावेश है। एसोसिएशन द्वारा इस संदर्भ में सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक आर के यादव को यह पत्र दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ