सांसद के निधन पर हुई शोकसभा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री, संभल से सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ के आकस्मिक निधन पर नगर के मोहल्ला बलुआ घाट में समाजवादी पार्टी के पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष अनवारुल हक़ की अध्यक्षता में शोकसभा हुई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोकसभा का संचालन करते हुए सपा नेता मज़हर आसिफ़ ने सांसद की ज़िंदगी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मरहूम को क्षेत्र में लोग अब्बा मियां के नाम से पुकारते थे। वह बड़ी बेबाकी के साथ जनहित मुद्दों को सरकार के सामने रखते थे। अध्यक्षता कर रहे सपा नेता श्री हक़ ने नम आँखों से कहा कि सांसद शफीकुर्रहमान बर्क़ के इंतेक़ाल से बहुत उदास और दुखी हूं। उनका निधन देश और क़ौम की बड़ी क्षति है जिसे भरना संभव नहीं है। उपस्थित लोगों ने शफीकुर्रहमान बर्क़ के लिए दुआ का भी आयोजन किया। शोकसभा में पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव लाल मोहम्मद राइनी, सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी, अंसार इदरीसी, अज़ीज़ फरीदी, हफ़ीज़ शाह, हाफ़िज़ मोहम्मद तालिब, राजा नवाब, फ़िरोज़ अहमद, अकरम मंसूरी, नूरुद्दीन मंसूरी आदि उपस्थित रहे। शोकसभा का संचालन मज़हर आसिफ़ ने किया।