नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तवक्ले ने उमरपुर निवासी पंकज श्रीवास्तव को जनपद का जिलाध्यक्ष व ओलन्दगंज निवासी नीरज श्रीवास्तव को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया। इस बाबत पंकज ने कहा कि जिस प्रकार से संगठन मुझ पर विश्वास करके ये जिम्मेदारी दिया है, उसका मैं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा। नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन का विस्तार पूर्वांचल में पूरे जोर-शोर से हर जिलों में किया जाएगा। जिलाध्यक्ष बनने की खबर मिलने पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर कायस्थ समाज के संरक्षक आनंद मोहन श्रीवास्तव, इंद्रसेन श्रीवास्तव, इं. अमित श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, नीलमणि श्रीवास्तव, दयाल शरण श्रीवास्तव, प्रदीप अस्थाना, शरद चंद्र श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, दयाशंकर निगम, मयंक नारायण, श्याम रतन श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, सरोज श्रीवास्तव, आशीष, विजय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Ad |
0 टिप्पणियाँ