नया सवेरा नेटवर्क
एक माह तक राम भक्तों को नि:शुल्क दर्शन की है व्यवस्था
जौनपुर। अयोध्या में भगवान रामलीला के पूर्ण स्थापना के बाद लोग दशर््ान के लिए लालायित है तो हैं ही इस काम के लिए तमाम ऐसे समाजसेवी अधिकारी जो लोगों को नि:शुल्क भगवान राम के दशर््ान करने के लिए भी तत्पर हैं। ऐसे में आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने जिले से राम भक्तों को अयोध्या नि:शुल्क दशर््ान के लिए बसों की सेवा शुरू किया है। अभिषेक सिंह ने इसके लिए अपनी तरफ से प्रतिदिन 5 बसों की व्यवस्था जौनपुर से अयोध्या के लिए की है। जो प्रत्येक दिन जनपद से दशर््ानार्थियों को लेकर अयोध्या जाएगी और शाम को दशर््ान करने के उपरांत जौनपुर छोड़ेगी इसको लेकर लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है। बुधवार को अयोध्या के लिए पहली खेप को शीतला धाम से अभिषेक सिंह ने बस में बैठकर हरी झंडी दिखाते हुए ही अयोध्या के लिए रवाना किया। बसों में काफी लोग भरे हुए थे क्या हिंदू क्या मुस्लिम क्या सिख क्या ईसाई सभी संप्रदाय के लोग सम्मिलित हुए। गौरतलब हो कि आईएएस अधिकारी अभिषेक हाल में एक कार्यक्रम गणेश उत्सव कर भोजपुरी एक्टर और एक्ट्रेस का स्टेज शो कर सुर्खियां और नाराजगी दोनो झेल चुके हैं। जिले के सिद्धपीठ मां शीतला चौकियां धाम से अयोध्या में श्रीराम के दशर््ान के लिए अभिषेक सिंह ने एक माह तक नि:शुल्क पांच बसों का संचालन शुरू किया जिसके लिए आज उन्होंने झड़ी दिखाकर भक्तो के साथ बसों को रवाना किया,आईएएस अभिषेक अचानक फिर चर्चा में आ गए है, इस बार इस अभिषेक श्री राम के भरोसे अपनी नैया पार लगाने को लेकर जौनपुर की जनता के लिए पांच बसों से जौनपुर से अयोध्या में श्रीराम के दशर््ान और पूजन के लिए दशर््ानार्थियों के लिए बस की व्यवस्था करने की बात पत्रकारों से बातचीत में कही है। चुनाव के सवालों पर अभिषेक बोले- मुझे बहुत खुशी होती है लोग ऐसा सोचते हैं और मुझमें ऐसा कुछ देखते हैं कि मैं शायद जौनपुर में कुछ कर सकूं। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मैंने जितने भी प्रोग्राम किए हैं सिर्फ इसलिए कि मैं युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए जागरूक कर सकूं। मैंने इस्तीफा सिर्फ इसलिए दिया कि मैं एक्टिंग के क्षेत्र में कुछ करना चाहता हूं। समाज सेवा करना चाहता हूं। जो मैं हमेशा से करता रहा हूं। वही पत्रकारों ने जब पूछा की क्या मोदी सरकार चुनाव के लिए तैयार है उस पर आईएएस अभिषेक ने कहा की पिछले 10 सालो में मोदी सरकार की तमाम योजनाओं ने जनता को लाभ पहुंचाया है। जिले की बदहाली पर बोलते हुए कहा की पूरे देश में जौनपुर के तमाम आईएएस पीसीएस होने के बावजूद यह जिला प्रगति नहीं कर पाया है तो यह दुर्भाग्य की बात है।
0 टिप्पणियाँ