नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवनगर के पास तालाब में मंगलवार को सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की शिनाख्त 22 वर्षीय संदीप यादव पुत्र रवींद्र यादव निवासी खटहरा थाना केराकत के रूप में हुई। थानाध्यक्ष चंदन राय ने बताया कि युवक एक फरवरी से घर से गायब रहा। जिसका केराकत थाना में गुमशुदगी दर्ज है। युवक मानिसक रूप से बीमार चल रहा था। अभी एक पखवाड़े पहले मुंबई से आया था। परिजनों के अनुसार उसका इलाज चल रहा था।
0 टिप्पणियाँ