नया सवेरा नेटवर्क
रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण सुरक्षा का लिया गया संकल्प
करंजाकला जौनपुर। सिद्धिकपुर स्थित जिला ग्राम्य विकास संस्थान में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर लोगो को वृक्ष रक्षा का संकल्प दिलाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि पेड़ों को बचाए बिना धरती को बचाना असंभव है। पेड़ धरती पर जीवन के आधार हैं।बिना पेड़ों के धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए पेड़ लगाकर उनकी रक्षा करना और हमें पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनानी होगी। संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हम सबको आगे आना होगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पर्यावरण सेना का प्रयास प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है।उन्होंने सभी से पर्यावरण बचाने की अपील की। इस मौके पर हरित मित्र नीतीश मौर्या,सुमन सिंह, पूजा देवी, चंद्रिका देवी, नीलम देवी एवं ममता देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ