नया सवेरा नेटवर्क
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन
चंदवक जौनपुर। श्री गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोभी में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का उद्घाटन के पश्चात शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि कार्य के प्रति निष्ठा, व्यक्तित्व विकास व अनुशासन जीवन का मूलमंत्र है। जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व है। स्वयं में अनुशासित व्यक्ति ही जीवन में सफलता की नई उचाइयां प्राप्त करता है। बताया कि जीवन में ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे दूसरे को कष्ट हो। प्राचार्य ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शिविरार्थियों का आह्वान किया कि चुनाव में मतदान के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करे जिससे जाति, धर्म,भाषा व क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर लोग मतदान कर सके जिससे सुयोग्य जनप्रतिनिधि का चयन हो। मतदान सबका लोकतांत्रिक अधिकार है।मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य डॉ. जोखन सिंह ने शिविरार्थियों को सकारात्मक सोच व आत्मानुशासन के साथ सामाजिक सेवा के माध्यम से राष्ट्र सेवा का संदेश दिया तथा आह्वान किया कि शिविरार्थी छात्र जीवन से ही सामाजिक एवं राष्ट्रीय उत्तरदायित्व के प्रति संवेदनशील बने।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नेहाल खान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर डॉ. राजेन्द्र कुमार जायसवाल, डॉ. अनिल कुमार सिंह, प्रो.रमाशंकर सिंह, प्रो.बृजेंद्र कुमार सिंह,प्रो.आलोक सिंह, प्रो.सरिता सिंह, डॉ. राजेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ