नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। एसपी डॉ.अजयपाल शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रसूलाबाद तिराहे से शनि कुमार पुत्र शिव कुमार गौतम निवासी भंडारी थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने में धारा 411/414 भादंवि व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र के अलावा उपनिरीक्षक सुनील यादव चौकी प्रभारी पुरानी बाजार, महिला उप निरीक्षक कंचन पांडेय चौकी प्रभारी शकरमण्डी, कांस्टेबल अमित साहनी, आनन्द वर्मा, अविशेष प्रजापति एवं महिला कांस्टेबल ज्योति कुमारी शामिल रहीं।
0 टिप्पणियाँ