नया सवेरा नेटवर्क
ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को मिलेगा लाभ
गौराबादशाहपुर जौनपुर। जफराबाद विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय के प्रयास से जफराबाद विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों से वाराणसी व मिर्जापुर के लिये रोडवेज बस के संचालन की स्वीकृति मिल गयी है। इससे ग्रामीण इलाके के लोगों को यात्री सुविधाओं का लाभ मिलेगा। विधायक के इस प्रयास की क्षेत्रीय यात्रियों ने सराहना की है। उत्तर प्रदेश शासन परिवहन अनुभाग चार के प्रमुख सचिव के द्वारा जारी सूची के अनुसार कुरेथू से रामपुर सेवईनाला जौनपुर होते हुए वाराणसी। तारा उमरी से गौराबादशाहपुर जौनपुर होते हुए वाराणसी। अमरा से मुफ्तीगंज जौनपुर होते हुए वाराणसी। केराकत से बेलाव जफराबाद जौनपुर होते हुए वाराणसी। महरेव से नहोरा सरकोनी जौनपुर होते हुए मिर्जापुर। मेघपुर से बाकराबाद जौनपुर होते हुए मिर्जापुर। राजेपुर से हरिपुर जलालपुर जौनपुर होते हुए मिर्जापुर। मनापुर से शीतलगंज जौनपुर होते हुए वाराणसी। सीतमसराय से भरसडा जौनपुर होते हुए वाराणसी। विशुनपुर से कचगांव रसैना जौनपुर होते हुए वाराणसी तक रोडवेज बसों का संचालन होना स्वीकृति हुआ है। यह जानकारी देते हुए विधायक जगदीश नारायण राय ने बताया कि इन मार्गों पर विभाग जल्द रोडवेज बसों की सेवा देने जा रहा है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ