नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। आगामी 17 व 18 फरवरी को प्रस्तावित शाहगंज महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक कलाकारों का आगामी दस फरवरी से स्थानीय डाक बंगले में ऑडिशन लिया जाएगा। इस संबंध में बात करते हुए विधायक रमेश सिंह ने कहा कि महोत्सव क्षेत्र के नवोदित कलाकारों, विद्यालयों की सांस्कृतिक टीमों तथा अन्य स्थानीय लोक कलाकारों के प्रतिभाग के लिए भी एक अच्छा मंच है। जिसमें प्रस्तुतीकरण के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को भी बड़ी पहचान मिलती है। उन्होंने क्षेत्र के नवोदित कलाकारों से अपील करते हुए कहा कि ऑडिशन में भाग लेकर वे महोत्सव में अपनी कला का हुनर बिखेर सकते हैं।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ