नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर व जलालपुर पुलिस टीम को मिली सफलता
अभियुक्तों के पास से तमंचा व चोरी की बाइक हुई बरामद
जौनपुर। जिले में पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में जहां थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम की कार्रवाई में एक अन्तर्जनपदीय पशु तसकर गोली लगने से घायल हो गया वहीं जलालपुर पुलिस टीम ने एक पच्चसी हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पशु तस्कर के कब्जे से मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने एक देशी तमंचा .315 बोर व तीन कारतूस 315 बोर व दो खोखा कारतूस 315 बोर, दो मोबाईल फोन, नगदी व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस बल द्वारा नीभापुर रेलवे क्रासिंग के पास आने जाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग की जाने लगी तभी एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसके जवाबी कार्यवाही में दोनो संयुक्त टीम द्वारा जबाबी फायर किया गया जिससे एक अभियुक्त के दांए पैर के घुटने के पास गोली लगी, जिससे व वहीं गिर गया तथा दूसरा अभियुक्त फरार हो गया। घायल अभियुक्त का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अली हुसैन उर्फ अमन पुत्र शाह मोहम्मद निवासी नरगहना थाना पवारा बताया। घायल पशु तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाकर अग्रिम कार्रवाई की गई। वहीं दूसरी तरफ जलालपुर थाना की पुलिस ने 25 हजार रु पये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा, दो कारतूस, दो मोबाईल व एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। मंगलवार की रात करीब चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की शातिर लूटेरा व गैगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त वाराणसी की तरफ से असबरनपुर पुलिया अण्डरपास से मकरा बाजार, त्रिलोचन होते हुए अपने घर जायेगा। घेराबन्दी कर संदिग्ध वाहनो व व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी कि थोडी देर बाद वाराणसी की तरफ से हाइवे सड़क मार्ग से असबरनपुर पुलिया अण्डरपास की तरफ एक वाहन की हेट लाइट की रोशनी दिखाई पड़ी की नजदीक आने पर रु कने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल बुलेट चालक न रोकते हुए जिला मुख्यालय की तरफ भागने लगा कि पुलिस पार्टी द्वारा घेराबन्दी की गयी तो बुलेट मोटर साइकिल सवार अपने को घिरता देख जान से मारने की नियत से भागने के दौरान अपने असलहे से फायर किया कि पुलिस पार्टी द्वारा बचाव में थाना प्रभारी जलालपुर व चौकी प्रभारी पराऊगंज द्वारा आत्मसुरक्षार्थ पिस्टल से जवाबी फायरिंग की गयी जिससे भाग रहे बदमाश के दायें पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी रेहटी लाया गया। जहां से बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कब्जे से 1 तमंचा .315 बोर, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाईल व एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया गया। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ