सिकरारा : युवती की होने वाली थी शादी, फंदे से लटक कर दे दी जान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामसहायपट्टी गांव में शुक्रवार की सुबह पक्के मकान के एक कमरे में गाटर में लगे पंखे के हुक में काले रंग की दुपट्टे के सहारे युवती का शव मिलने से परिजनों में सनसनी फैल गई। परिजन स्तब्ध है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि फांसी लगाकर युवती ने जान दे दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। उक्त गांव निवासी मुन्ना गौतम की पुत्री प्रिया गौतम (21) गुरुवार की रात रोज की तरह भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। शुक्रवार की सुबह देर तक उसका दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने आवाज देने के साथ दरवाजा खटखटा कर उसे जगाने का प्रयास किया। कमरे से कोई आवाज न आने पर परेशान परिजन रोशनदान से अंदर देखा तो वह गाटर पर लगे पंखे की हुक पर काले रंग की दुपट्टे के सहारे लटकती हुई दिखाई दी। सूचना पर उप निरीक्षक कश्यप कुमार सिंह व विजय कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव उतरवाकर कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। परिजनों की मानें तो उक्त युवती की विवाह भी तय था। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।