स्कूल बस और ट्रक की भिड़ंत में कई छात्र घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में शनिवार सुबह अनूपशहर-अलीगढ रोड पर स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर के दौरान छह -सात छात्र घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी अनूपशहर में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुबह छात्रों से भरी एक स्कूल बस अनूप शहर की ओर जा रही थी जब वह जिरोला गांव के पास पहुंची तो घने कोहरे के बीच दृश्यता न के बराबर होने पर सामने से आ रहा ट्रक स्कूल बस से टकरा गया । टक्कर होने से बच्चों में अफ़रा-तफ़री मंच गई।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |