नया सवेरा नेटवर्क
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि जल्दी ही प्रदेश को कई नई ट्रेनों की सौगात मिलेगी। डॉ यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया कि उन्होंने पिछले दिनों दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में मध्यप्रदेश में रेल लाइन के विस्तार और नई ट्रेनों के संचालन के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। जल्द ही प्रदेश को इस दिशा में कई नई सौगातें मिलेंगी।
उन्होंने बताया कि उज्जैन-झालावाड़ रेल लाइन को जल्द मंजूरी मिलेगी। उज्जैन-दिल्ली-मुंबई रूट पर नई नमो भारत ट्रेन मिलेगी। इंदौर-भोपाल-उज्जैन के बीच रेपिड रेल और वंदे मेट्रो चलाने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इंदौर-दाहोद रेल परियोजना जल्द क्रियान्वित होगी। उन्होंने बताया कि कोलकाता और वाराणसी से प्रदेश की रेल कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी। राज्य को छह नए रेलवे ओव्हर ब्रिज मिलेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना में प्रदेश के कई स्टेशनों के उन्नयन के कार्य होंगे। साथ ही श्री वैष्णव ने कई अन्य प्रस्तावों पर जल्द निर्णय लेने की बात कही है।
0 टिप्पणियाँ