नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। जेपी स्टार पिक्चर्स प्रस्तुत भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म निरहुआ हाजिर हो का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। फिल्म निरहुआ हाजिर हो के निर्माता उमाशंकर प्रसाद और सह निर्माता आयुष राज गुप्ता हैं, जबकि लेखक और निर्देशक मनोज नारायण हैं। इस फिल्म को लेकर निरहुआ ने बताया कि यह फिल्म कहीं ना कहीं जनता और सिस्टम के बीच की कहानी है, जिसमें मेरा किरदार बेहद शानदार है। इस फिल्म का निर्माण भव्यता के साथ किया गया है इसलिए मैं भोजपुरी के तमाम दर्शकों से आग्रह करूंगा कि यह फिल्म जब भी रिलीज हो आप सभी सिनेमा घरों में जाकर फिल्म का लुत्फ उठाएं।
0 टिप्पणियाँ