नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। कृष्णानगर क्षेत्र के विशेश्वरनगर मोहल्ले में गुरुवार को महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। पति की बीमारी को लेकर परेशान थी। शव फंदे से लटका देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विशेश्वरनगर निवासी छाया कश्यप (35) ने घर के दूसरी मंजिल स्थित कमरे में फांसी लगा ली। छाया का पति लालजी बीते कुछ समय से बीमार था।
एक साल पहले सड़क हादसे में लालजी गंभीर घायल हो गया था। कुछ समय पहले ही वह अस्पताल से घर पहुंचाा। इसे लेकर छाया काफी परेशान रहती थी। गुरुवार शाम को छाया कमरे में अकेली थी। परिवार के अन्य लोग नीचे वाले कमरे में थे। शाम चार बजे छाया की बेटी दृष्टि छत पर गई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद थी। खिड़की से झांक कर देखा तो छाया पंखे के कुंडे से फंदे के सहारे लटकी थी। इंस्पेक्टर कृष्णानगर जितेन्द्र प्रताप सिंह के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।
0 टिप्पणियाँ