नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने रविवार को सुबह विधान भवन के गेट नंबर एक और तीन पर उपस्थित विधायकों का स्वागत किया। ये सभी विधायक रोडवेज की बसों से अयोध्या जाने के लिए एकत्र हुए थे, जहां उन्हें राम मंदिर का दर्शन करना था। मंत्री स्वयं भी विधायकों के साथ बस से राम मंदिर दर्शन करने गए। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने कहा कि यह परिवहन निगम के लिए सौभाग्य की बात है कि उसे विधायकों को राम मंदिर दर्शन कराने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस मौके पर प्रमुख सचिव परिवहन एल. वेंकटेश्वर लू व परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ