- पहले चरण में 4000 नई बसों में 10-10 पैनिक बटन लगना शुरू
- पांच वर्ष से ज्यादा पुरानी रोडवेज बसों में नहीं लगेगा पैनिक बटन
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। रोडवेज बसों में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया जा रहा है। परिवहन निगम ने 71 करोड़ के निर्भया फंड से बसों में पैनिक बटन लगाना शुरू कर दिया। इससे महिला यात्री बस में किसी अप्रिय घटना या असुविधा होने पर पैनिक बटन दबाकर मदद मांग सकती हैं। पहले चरण में 4000 नई बसों पैनिक बटन लगेगा। हर बस में 10-10 बटन लगाए जा रहे हैं। पांच से ज्यादा पुरानी बसों में पैनिक बटन नहीं लगेगा। पैनिक बटन से पहली सूचना रोडवेज के सेंट्रलाइज्ड कमांड सेंटर पहुंचेगी, वहां से डायल 112 पर सूचना चली जाएगी। रोडवेज की 47 महिला पिंक बसों में लगे पैनिक बटन खराब हो गए हैं।
जिन्हें बदला जाएगा। यहीं नहीं वर्ष 2017 में रोडवेज बस बेड़े में शामिल 650 एसी जनरथ बसों में भी पैनिक बटन लगाए गए थे, जो खराब पड़े हैं। परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक आईटी यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि चार हजार बसों में पैनिक बटन लगाए जा रहा है। जल्द ही डायल 112 से टेस्टिंग कराकर शुरूआत कराएंगे। अगले चरण में अनुबंधित बसों में भी पैनिक बटन लगाने की तैयारी है।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ