नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद के खिलाफ सोशल मीडिया चैनल बना कर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। चौक नबीउल्लाह रोड निवासी सै. रिजवान मुस्तफा रिजवी के अनुसार यूट्यूब चैनल बना कर मौलाना कल्बे जव्वाद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। जिसकी शिकायत गूगल हेडक्वार्टर को भी की गई है। चैनल बनाने वालों में सफदर रिजवी और जमीर नकवी शामिल हैं। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि रिजवान की तहरीर पर वैमनयस्ता फैलान और आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
Advt. |
Ad |
0 टिप्पणियाँ