नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर में नई सिटी स्कैन मशीन में मरीजों की जांच शुरू हो गई है। गुरुवार को संस्थान निदेशक डॉ. आरके धीमान ने मशीन का उदघाटन किया। उन्होंने बताया कि ट्रामा के मरीजों को सिटी स्कैन जांच यहीं मिलेगी। ट्रॉमा के डॉक्टर रोजाना ओपीडी, भर्ती के लिए करीब दो दर्जन मरीजों को सीटी स्कैन लिखते हैं। अभी तक मरीज संस्थान के पुराने भवन स्थित रेडियोडायग्नोसिस विभाग, निजी सेंटर में सिटी स्कैन करा रहे थे। अब ट्रॉमा में सीटी स्कैन सुविधा शुरू होने से मरीजों को बड़ी राहत मिली है। मशीन का 15 दिन से ट्रायल चल रहा था। कम्पनी ने मशीन को संस्थान के सुपुर्द कर दिया है। यहां रेडियो डायग्नोसिस विभाग प्रमुख डॉ. अर्चना गुप्ता, ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. राज कुमार,चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश हर्षवर्धन आदि रहे।
Advt. |
Ad |
0 टिप्पणियाँ