ब्रह्माकुमारी प्रजापिता के नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल, सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने शनिवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, देहरादून शाखा से ब्रह्माकुमारी प्रजापिता के ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ का उत्तराखंड में शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी संगठन द्वारा समाज हित के लिए नशा मुक्ति का जो संकल्प लिया है, वह सराहनीय है।
राज्यपाल ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जिसका प्रभाव न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य पर होता है, बल्कि उसके परिवार, समाज और देश के विकास पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह पूरी मानवता के लिए एक अभिशाप है। उन्होंने कहा कि व्यसन और नशे की लत न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है, अपितु मानसिक, आर्थिक और सामाजिक जीवन को भी प्रभावित करती है। इसलिए समाज को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए हम सभी के द्वारा मिलकर प्रयास किए जाने चाहिए।