नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वावधान में शनिवार एवं रविवार 3 से 11 फरवरी 2024 को आनलाइन वर्चुअल ब्रॉडकास्ट के माध्यम से विशेष एकल एवं सामूहिक कवि सम्मेलन का आयोजन किया।जिसकी अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी उपस्थित थे।मंच का खूबसूरत संचालन उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष योगेश बहुगुणा योगी एवं वरिष्ठ कवियत्री पारमिता षंडगी ने की।
कार्यक्रम का खूबसूरत आयोजन संरक्षिका ममता राजपूत हीर एवं उप सचिव सीमा नयन ने की।संस्था के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि विशेष कवि सम्मेलन में एकल काव्य पाठ हेतु मंडला म.प्र. से प्रोफेसर डॉक्टर शरद नारायण खरे एवं कवियत्री अनिता सोनी उपस्थित थी।
सामूहिक कवि सम्मेलन में लालू राम बैरवा परिंदा- राजस्थानी की नापाकबास,वंदना स्वाभिमानी- त्रिनगर दिल्ली, ममता ठाकुर मैत्री ग्रेटर- नोएडा,अलका अरोड़ा उत्तराखंड,संघमित्रा रायगुरु-रांची, हिना मोदी- गुजरात एवं जहांआरा -लखनऊं आदि उपस्थित थे।उपस्थित सभी साहित्यकारों ने सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में योगेश बहुगुणा योगी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया तथा कवि सम्मेलन का समापन किया।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ