जौनपुर : वाहन डंपिंग यार्ड के लिए जमीन चिन्हित एसडीएम | #NayaSaveraNetwork
- अवैध शराब बेचने वालों पर लें एक्शन
- डीएम जौनपुर ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में डीएम ने व्यापार कर, आबकारी, परिवहन, विद्युत, खनन सहित अन्य सभी विभागों से राजस्व प्राप्तियों की जानकारी प्राप्त की। आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम के द्वारा निर्देशित किया गया कि एसडीएम, पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम बनाकर अवैध शराब बेचने वालों पर प्रवर्तन की कार्यवाही की जाए। एआरटीओ प्रशासन ने अवगत कराया कि कार्यालय भवन किराए पर चल रहा है परमानेंट ऑफिस के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है, लेकिन उस पर रास्ते का विवाद है जिस पर डीएम ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि आरटीओ के साथ मौके का निरीक्षण करें और रास्ते का विवाद खत्म कराये। वाहन डंपिंग यार्ड के लिए जमीन चिन्हित करने के भी निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिए गए।
- किसी भी दशा में न आए गलत बिजली बिल
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान विद्युत चोरी, गलत बिल आने के संबंध में जानकारी ली और निर्देश दिया कि गलत बिल किसी भी दशा में नहीं आये। जिलाधिकारी ने एंटी भू-माफिया के तहत हो रही कार्रवाई की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिस भी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है वहां पर संबंधित एसडीएम अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करें। दैवीय आपदा में किसी भी प्रकार के भुगतान पेंडेंसी नहीं पाई गई। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुराने मामले तथा धारा 24, धारा-80, धारा 67 से जुड़े मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण कराए साथ ही उन्होंने पूराने लंबित मुकदमें का निस्तारण जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि एवं रा) राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारीगण सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |