जिला अस्पताल जौनपुर : बाथरूम में लगेगा कमोड, डीएम ने कहा - सभी वार्डों में लगवाएं एसी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ द्वारा जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान चिकित्सालय के विभिन्न विभागों एवं वार्डों का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में हॉस्पिटल मैनेजर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने चिकित्सालय के इमरजेंसी गेट पर स्थापित आयुष्मान भारत काउन्टर का निरीक्षण किया और मौके पर आयुष्मान मित्र मौजूद थे, उन्होंने कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इमरजेंसी ओपीडी के हाल में लगे पोस्टर को बदलने हेतु निर्देशित किया गया और हाल में बैठे मरीजों से चिकित्सालय में दी जा रही सुविधा के बारे में पूछा गया। चिकित्सालय के इमरजेंसी ओपीडी में डॉ. अमरदीप कुमार चिकित्साधिकारी, आशुतोष पाठक फार्मासिस्ट एवं स्टाफ नर्स, वार्डव्वाय ड्यूटी पर उपस्थित मिले।
- डीएम ने खून जांच के लिए दिया ब्लड सैम्पल
प्रथम तल वार्ड सर्जिकल वार्ड के बेड-1 पर भर्ती मरीज द्वारा अवगत कराया गया कि बाथरूम में कमोड लगाया जाय, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को वार्ड के बाथरूम में कमोड लगवाने का निर्देश दिया एवं समस्त वार्डों में एसी की व्यवस्था किया जाय। द्वितीय तल पर स्थापित 27 बेड का अतिरिक्त वार्ड का निरीक्षण किया गया एवं बगल स्थापित डायलिसिस यूनिट के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। प्रथम तल पर पैथोलाजी विभाग में आनंद कुमार से उपलब्ध जांच के बारे में जानकारी लिया गया एवं स्वयं का जांच करने हेतु ब्लड सैम्पल दिया गया। डीएम ने समस्त स्वास्थ्य कमियों को निर्देशित किया कि समय से अस्पताल में उपस्थित रहें ताकि मरीजों का बेहतर इलाज हो सके। अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए, कहीं पर गंदगी न रहे, समय से अस्पतालों में लगे बेडशीट बदले जाए।