जौनपुर: दिव्यांगों की सेवा करना मेरा परम सौभाग्य: आईएएस अभिषेक | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र में द्वारिका प्रसाद संस्कृत इंटर कालेज, बदलापुर खुर्द के परिसर में हुआ। जिसमे आईएएस अभिषेक सिंह का सम्मान समारोह एवं विशेष सेवा के तहत दिव्यांग जनों को वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अभिषेक सिंह ने कहा कि दिव्यांगों की विशेष सेवा करना मेरा परम सौभाग्य है।
अखंड राजपुताना सेवासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर आर पी सिंह दुर्गवंश ने श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग एवं बालिका शिक्षण संस्थान के 15 बच्चों को कंबल देकर सम्मानित किया और आये हुये समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यदेव सिंह प्रबंधक, संस्कृत इंटर कालेज तथा राष्ट्रीय समन्वयक अखंड राजपुताना सेवासंघ ने की। कार्यक्रम का आयोजन अखंड राजपुताना सेवा संघ, बदलापुर विधानसभा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधान संजय सिंह, प्रबंधक अजय कुमार सिंह, उमेश मिश्र, अमर सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।