गाजीपुर: आज के विद्यार्थी कल के भविष्य: प्रो. केदारनाथ | #NayaSaveraNetwork
- 456 छात्रों को वितरित किया गया स्मार्टफोन
नया सवेरा नेटवर्क
गाजीपुर। मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा संचालित कृष्ण सुदामा महाविद्यालय के 397 छात्रों और राजश्री टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के 456 छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो केदारनाथ यादव ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीपदान से किया। इस अवसर पर प्रो केदार नाथ यादव ने कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल के भविष्य हैं और उन्हें परिश्रम के साथ अध्ययन करना चाहिए, जिससे कि उनका भविष्य उज्जवल हो।
- विद्यार्थियों का भविष्य संवारने के लिए सरकार तत्पर
संस्था के चेयरमैन डॉ. विजय यादव ने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बच्चों का भविष्य संवारने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि सरकार ऑनलाइन तैयारी करने वाले बच्चों को स्मार्ट फोन देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।
डॉ विजय यादव ने कहा कि सामाजिक सरोकार को लेकर कॉलेज अब तक लगभग छः हजार बुजुर्गों की आँखों का मुक्त मोतियाबिंद ऑपरेशन, एक महीने की दवा और चश्मा वितरित किया गया है। संस्था के उपप्रबंधक धर्मेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। डॉ रामअवध यादव ने किया।
इस दौरान छोटेलाल यादव, रामधनी यादव, अमलेश यादव , दिनेश, राजेश, शिवपूजन, दिलीप राठौर, अकरम, प्रीति दीपा, लक्ष्मी के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।